कोई माई का लाल आरक्षण ख़त्म नहीं कर सकता
aarakshan
 
शिवराज सिंह चौहान ने कहा 
 
 
 
आरक्षण के मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज  भोपाल में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे रहते हुए कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। नया कानून आने तक यह जारी रहेगा।
 
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने यह तक कह दिया कि आप तय कर लें कौन सा वकील करना है। सीएम ने कहा कि एससीएसटी स्टूडेंट्स की सरकारी और निजी कॉलेजों में भी पढ़ाई फ्री में होगी। पहली से तीसरी कक्षा तक विद्यार्थियों की फीस नहीं लगेगी। एससीएसटी वर्ग के लिए शिक्षा, नौकरी और रोजगार देने में सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस, भाजपा, बसपा के सांसद और विधायक मौजूद थे। इनमें कांतिलाल भूरिया, फग्गनसिंह कुलस्ते, बाला बच्चन, उषा चौधरी, शीला त्यागी, रंजना बघेल समेत कई नेता शामिल हैं। अजाक्स के पूर्व अध्यक्ष और रिटायर आईएएस डॉ अमर सिंह, अजाक्स के अध्यक्ष और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव जेएन कंसोटिया मौजूद थे। सम्मेलन में प्रदेश के कई जिलों से सैकड़ों की तादाद में आए अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।
सीएम ने दोहराते हुए कहा कि प्रमोशन में आरक्षण भी जारी रहेगा। इसके लिए नए नियम बनाए जाएंगे। बैकलॉग के पदों पर जल्द पूर्ति की जाएगी। इसके लिए हर तीन महीने में समीक्षा कराई जाएगी।
सांसद कुलस्ते भाषण देने माइक पर आए तो श्रोताओं की भीड़ में शामिल कई लोगों ने नारे लगाकर उनका विरोध किया। इनका तर्क था कि संसद में दमदारी से बात क्यों नहीं रखी और अदालत में सरकार ने पक्ष मजबूती से क्यों नहीं रखा।
Dakhal News 12 June 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.