बीजेपी विधायक लड़की छेड़ने वाले के साथ
बीजेपी विधायक लड़की छेड़ने वाले के साथ

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी बनाए गए भोपाल के तारासेवनिया के सरपंच हृदेश मीणा के पक्ष में भाजपा विधायक विष्णु खत्री एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना से मिले। बीजेपी विधायक के लड़की छेड़ने वाले के पक्ष में आ जाने से पुलिस असमंजस में है। पहला मौका है जब एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले के साथ बीजेपी विधायक सामने आये हैं। बीजेपी ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। 

 

पुलिस के मुताबिक तारासेवनिया के सरपंच हृदेश मीणा के खिलाफ 16 साल की छात्रा ने बैरसिया थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि हृदेश ने 13 अप्रैल की दोहपर घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की थी। सोमवार दोहपर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री अपने समर्थकों के साथ डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार से मिलने पहुंचे। उनके नहीं मिलने पर वे एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के ऑफिस पहुंचे। एसपी ने विधायक से ज्ञापन लेकर मामले की जांच कराने का आश्वसन दिया। उनका कहना था कि मकान को लेकर दोनों पक्षों का विवाद चल रहा है। इसी के कारण हृदेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है।

 

लोगों ने की थी शिकायत

बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने फोन पर बताया कि उनके लालघाटी स्थित मकान पर सोमवार को बैरसिया से उनकी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में आए थे। उनका आरोप था कि हृदेश को जबरन इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एसपी नॉर्थ को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच का आग्रह किया है। विधायक खत्री ने कहा कि मामला सही होने पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

Dakhal News 22 April 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.