प्रदीप भाटिया
प्रदेश में डायल 100 सेवा अब जीवनदायिनी की भूमिका निभा रही है । यह ना केवल मुसीबत में फंसे पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाती है साथ ही अपराधियों की धड़पकड़ भी तेज हो गई है । सप्ताहभर में डायल 100 ने हादसे के शिकार से लेकर निजी परेशानी के चलते जाने देने जा रहे लोगों को बचाया । यही नहीं दुष्कर्म जैसा घिनौना कत्य करने वाले अपराधियों को भी घटना स्थल से गिरफ्तार कर उन्होंने जेल पहुंचाया । अपनी तत्परता के साथ पुलिस की इस सेवा ने केवल जनता को ही सुविधा नहीं पहुंचाई बल्कि पुलिस की जनता के बीच सराहनीय भूमिका भी बढ़ाई है ।
डायल 100 इसकी सफलता की कहानियां अब प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में भी पहुंचने लगी है । यही कारण है कि इससे प्रेरित होकर अब अन्य राज्य भी इस सेवा को अपने यहां शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के दल ने मध्यप्रदेश में चल रही इस योजना का अध्ययन किया है । इस दल ने गहन अध्ययन कर यह जानने की कोशिश की कि इतने कम समय में यह सेवा प्रदेश में इतनी सफलतापूर्वक कैसे स्थापित हुई । डायल 100 की लोकप्रियता और उपयोगिता इसी बात से सिद्ध होती है कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक फोन काल्स पीड़ितों की सहायता के लिए आते हैं । जिनकी सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा उन्हें सहायता मुहैया करायी जाती है । जनता का इस सेवा पर विश्वास बढ़ा है ।
दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा
2मई को डायल 100 सेवा पर जिला नरसिंहपुर थाना क्षेत्र कोतवाली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । डायल 100 के स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया और पीड़िता को अपने संरक्षण में ले लिया । पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की अपने माता पिता के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी में आयी थी जहां से आरोपी उसे बहला फुसलाकर ले गया था ।
दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की जान बचाई
28 अप्रैल को डायल 100 के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में धार में थाना क्षेत्र धामनौद के ग्राम सिमरैल में एक युवक द्वारा 5वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिली । कंट्रोल रूम ने तत्काल यह सूचना धार पुलिस को दी । जहां से डायल 100 वाहन घटना स्थल पर पहुंचा और घायल बच्ची को उपचार के लिए इंदौर के यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया । आरोपी युवक सुनील भिलाला उम्र 20 वर्षीय पीड़ित बच्ची को उसके घर से बकरी चराने का कहकर ले गया था । रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 280ध्16 धारा 376 ;2द्ध आईए 506 भाण्दण्वि एवं 5ध्6लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार किया ।
दुष्कर्म करता आरोपी पकड़ा गया
27 अप्रैल को जिला दतिया में थाना कोतवाली के अंतर्गत गुरूनाक कालोनी में एक युवक द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिली । इस आधार पर डायल 100 वाहन तत्काल मौके के लिए रवाना हुआ । जहां दुष्कर्म कर रहे नाबालिग को डायल 100 की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से गिरफ्तार किया । आरोपी युवक राजू रावत उम्र 18 वर्षीय नाबालिग बच्ची उम्र 10 वर्षीय को बहला फुसलाकर अपने घर में ले गया जहां आरोपी ने सूने घर में बच्ची के साथ बलात्कार किया । बच्ची की रोने की आवाज सुनकर रास्ते से निकल रहे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
जब नाबालिग का विवाह रुकवाया
22अप्रैल को एक कालर द्वारा कंट्रोल रूम में हरदा के थाना क्षेत्र छीपावार के ग्राम कनपुरा में बाल विवाह किए जाने की सूचना दी गई । इस पर डायल 100 ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम मौके के लिए रवाना की साथ ही महिला सशक्तिकरण विभाग को भी जानकारी दी । डायल 100 के स्टाफ ने महिला सशक्तिकरण की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विवाह रूकवाया । जांच में उस लड़की की उम्र कम पायी गई । लड़की के परिजनों को समझाइश दी गई साथ में उनसे नाबालिग का विवाह ना कराने का शपथ पत्र भी लिया गया ।
विष सेवन पर बचाव की सफल कोशिश
4 मई को भोपाल में सूचना दी गई कि जिला बालाघाट के थाना कोतवाली में भटेरा चौकी पम्प हाऊस के पास एक नाबालिग लड़की मिली है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित थाने को सूचित किया गया जहां मौके पर पहुंच कर लड़की से पतासाजी कर उसके परिजनों को खोज कर लड़की को उनके सुपुर्द किया ।
भी लिया गया ।
घायलों को बचाया
12 अप्रैल को उज्जैन थाना क्षेत्र घटिया के ग्राम रूदैड़ा में एक व्यक्ति ने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली । डायल 100 ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया ।
भर्ती कराया ।
12 अप्रैल को जिला विदिशा के थाना क्षेत्र शमशाबाद के ग्राम वीरखेड़ी में एक पति ने वहां आंगनबाड़ी में कार्यरत अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला को उपचार के लिए भर्ती कराकर उसे अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी और आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
6 अप्रैल को जिला सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक पति अपने घर में आग लगाकर अपनी पत्नी और बेटे को मारने की कोशिश कर रहा था । डायल .100 वाहन ने समय पर पहुंच कर तत्काल आरोपी को पकड़कर अप्रिय घटना को होने से रोका ।
6अप्रैल को खरगौन जिले के थाना क्षेत्र मंडलेश्वर में सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर डायल 100 के स्टाफ ने संदीपनी कालेज के पास एक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचायी |