शिवराज सिंह चौहान ने क्वॉन यू एक्सचेंज फैलोशिप का सम्मान प्राप्त किया
शिवराज सिंह चौहान ने क्वॉन यू एक्सचेंज फैलोशिप का सम्मान प्राप्त किया
सिंगापुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ली क्वॉन यू एक्सचेंज फैलोशिप का सम्मान प्राप्त किया। यह सम्मान उन्हें ली क्वान यू एक्सचेंज फेलोशिप के अध्यक्ष एडी टीओ से मिला। इसके साथ ही उन्होंने सिंगापुर के उद्योग एवं व्यापार मंत्री एस. ईश्वरन और रक्षा राज्य मंत्री डॉ. मोहम्मद मलिकी बिन ओसमान से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री एमेरिटस सीनियर मिनिस्टर गोह चोक टोन्ग और प्रधानमंत्री ली ह्सेन लून्ग से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री आईएसएएस पब्लिक लेक्चर में ‘विकास का प्रकाश अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे’ विषय पर व्याख्यान देंगे। यहां वे शासकीय तथा व्यापारिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। प्रतिनिधि-मण्डल और उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी सिंगापुर में हैं। मुख्यमंत्री 14 जनवरी को बिजनेस सेमीनार में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद सेन्टोसा आइलेण्ड/गार्डन्स का भ्रमण करेंगे और शासकीय प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री 15 जनवरी को स्वदेश रवाना होंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस साल गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री उज्जैन में ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड की सलामी लेने के बाद वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।परिवहन मंत्री और उज्जैन जिले के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह आज उज्जैन में हैं। मंत्री सिंह इस दौरान स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं मुख्य सचिव अंटोनी डिसा मंगलवार से उज्जैन क्षेत्र के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कल उज्जैन और इंदौर के बीच चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वे आज ओंकारेश्वर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके बाद 14 जनवरी को सीएस मंदसौर जिले के गांधी सागर क्षेत्र में जाएंगे। यहां पर्यटन की संभावनाओं के चलते होटल व रिसार्ट की परमिशन के मामले में निरीक्षण करेंगे।
Dakhal News 22 April 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.