चम्बल में बिजली पर ईमानदारी
पुराने सैनिकों ने दिए बेहतर परिणाम ताहिर अलीचम्बल क्षेत्र में नये बिजली कनेक्शन लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक 500 से अधिक लोगों ने नये कनेक्शन के आवेदन दिये हैं। इस कार्यवाही से चम्बल अंचल में ईमानदार उपभोक्ताओं में विश्वास की भावना बढ़ी है। साथ ही अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों में भी यह भावना उत्पन्न हुई है कि नियमित कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करना चाहिये। ग्वालियर, दतिया, डबरा आदि क्षेत्र में भी नये कनेक्शन लेने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।उल्लेखनीय है कि ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र के भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना तथा शिवपुरी जिले में बिजली बिलों की वसूली, बकायादार कनेक्शन को विच्छेदित करने तथा अवैध रूप से विद्युत उपयोग की रोकथाम के लिये भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएँ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने गत एक अक्टूबर से ली हैं।मुरैना जिले में 20 भूतपूर्व सैनिक की एक टीम ने सबलगढ़, पोरसा, बड़ोखर आदि स्थानों पर बिजली कम्पनी के अमले को सुरक्षा प्रदान की और अवैध कनेक्शनों को काटा। वहाँ कोई 200 से भी अधिक नये कनेक्शन उपभोक्ताओं ने लिये हैं। इस दौरान करीब 4 लाख की राशि बकायादारों से वसूल की गई। इसी प्रकार मुरैना शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों के साथ कार्यवाही के लिये निकले बिजली कम्पनी के अधिकारियों को 45 अवैध कनेक्शन काटने में सफलता मिली और बिजली चोरी के 25 मामले बनाये गये। यह सभी लोग जुर्माने की राशि जमा कर कम्पनी के उपभोक्ता बनने के लिये आवेदन दे रहे हैं।इसी प्रकार भिण्ड, गोहद, मेहगाँव और लहार में 570 अवैध कनेक्शनधारी के तार हटाये गये। बिजली चोरी के 42 प्रकरण दर्ज किये गये। साथ ही करीब 73 मामलों में बिजली अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत भी प्रकरण बनाये गये। इन सभी मामलों में करीब 50 लाख की बिलिंग की गई और लगभग 11 लाख रुपये बिजली कम्पनी को प्राप्त हुए हैं।ग्वालियर शहर के चारों संभाग में भूतपूर्व सैनिकों की मदद से 205 बकायादार लोगों के कनेक्शन काटे गये और करीब 16 लाख की राशि वसूल की गई। साथ ही लगभग दो दर्जन लोगों पर बिजली अधिनियम की धारा के अधीन प्रकरण बनाकर करीब 10 लाख रुपये की बिलिंग भी की गई। यह राशि भी कम्पनी को जल्द ही प्राप्त हो जायेगी।[दखल]