Dakhal News
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत अभियान' का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
41 वर्षीय अभिनेत्री मुख्यतौर पर टीवी और रेडियो पर प्रचारों के जरिये लोगों को सड़कों पर कचरा नहीं डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके लिए जल्द ही देशभर में उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर लगा दिए जाएंगे।
शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और स्वच्छ भारत अभियान के निदेशक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम मशहूर हस्तियों को इससे जोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर कूड़ा डालना शहरी इलाके की बहुत बड़ी समस्या है। खासतौर से दुकानदार डस्टबिन का इस्तेमाल करने के बदले खुले में ही कूड़ा-करकट डाल देते हैं।उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने प्रियंका चोपड़ा को भी इस अभियान से जोड़ रखा है। भारत को 2019 तक खुले में शौचमुक्त करने के अभियान का वह प्रचार करेंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |