Dakhal News
3 December 2024फिल्म 'फुकरे 2' आ रही है। इस फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन और एडवेंचर देखने को मिलेगा। फिल्म 'फुकरे' को मिली सफलता से उत्साहित होकर फिल्म मेकर ने 'फुकरे 2' बनाने की इच्छा जाहिर की थी। फिल्म की शूटिंग पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। यह जल्द ही पूरी हो जाएगी। फिल्म में इस बार और भी ज्यादा एक्शन और एडवेंचर देखने को मिलेगा।
जी हां। फिल्म के कलाकार तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट में रिचा चड्ढा और अली फजल पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म के बारे में बात की।अली ने कहा, 'रिचा का किरदार पहले से ज्यादा मजेदार होगा। वहीं फिल्म एडवेंचर्स और एक्शन से भरी होगी।फिल्म का सीक्वल बनाना हमेशा ही खतरनाक होता है।'
रिचा ने कहा, ''फुकरे 2' में हाई लेवल की क्रिएटिविटी देखने को मिलेगी।' गौरतलब है कि फिल्म 'फुकरे' एक छोटे बजट की फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन गेन भी किया था।फिल्म फुकरे में अली फजल और रिचा चड्डा के अलावा पुलकित सम्राट भी थे। सीक्वल में भी यही सितारे नजर आएंगे।
Dakhal News
19 February 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|