Dakhal News
3 December 2024ईशा गुप्ता आगामी फिल्म "आंखें 2" में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका पाकर बहुत खुश हैं। ईशा का मानना है कि बिग बी के साथ अभिनय करना एक सपने के साकार होने जैसा है। उन्हें बेहद खुशी है कि इस फिल्म के जरिए उन्हें यह मौका मिलने जा रहा है।
ईशा कहती हैं, "यह फिल्म मेरे करियर के लिए एक माइलस्टोन साबित होगी। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत महत्वपूर्ण है। मैं चाहती हूं कि मैं अपने किरदार के सहारे लोगों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ूं।"
यह फिल्म साल 2002 में विपुल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म "आंखें" का सीक्वल है, जिसमें अहम भूमिका में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार निभाएंगे। जबकि "आंखें" फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन जैसे कलाकार नजर आए थे।
Dakhal News
18 February 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|