
Dakhal News

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है। बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लाखिया, हसीना पारकर के जीवन पर फिल्म हसीना- द क्वीन बनाने जा रहे हैं।
पहले इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के काम करने की चर्चा थी लेकिन बात नही बन सकी । अब इस फिल्म में श्रद्धा कपूर काम करने जा रही हैं। श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर फिल्म में हसीना पारकर के भाई दाऊद इब्राहिम के किरदार में नजर आएंगे। श्रद्धा के लिये यह फिल्म एक मायने में और भी खास है। श्रद्धा फिल्म में 17 से लेकर 43 साल तक की हसीना पारकर का किरदार परदे पर साकार करेंगी। फिल्म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्सों में दिखाया जाएगा। हसीना के 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के किरदार में श्रद्धा दिखाई देंगी। श्रद्धा नहीं चाहती हैं कि उनके पिछली फिल्मों के किरदारों की छवि हसीना के किरदार में दिखाई दे। यह फिल्म इस साल 14 जुलाई को रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |