
Dakhal News

दमोह से भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि व्यापमं मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज ट्वीट किए हैं। इससे प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हलकों में हलचल पैदा हो गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल ने ट्वीट किया है कि व्यापमं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर न खुश हो सकते हैं और न ही दु:ख व्यक्त कर सकते हैं। वास्तविक अपराधियों को सजा मिलने का इंतजार है।
दूसरे ट्वीट में पटेल ने कहा है कि व्यापमं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चिकित्सा क्षेत्र की तीन पीढ़ियां प्रभावित हुई हैं।इसकी भरपाई पर मध्यप्रदेश के सभी लोगों को विचार करना होगा।
एक अन्य ट्वीट में पटेल ने कहा कि व्यापमं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी प्रशासनिक कार्यवाहियों और राजनीतिक इच्छाशक्ति की समीक्षा के लिए मजबूर करता है।
कांग्रेस ने किया स्वागत
पटेल के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि सांसद पटेल हमेशा जीवंत नेता के रूप में अपनी पहचान बताते आए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |