
Dakhal News

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' की शूटिंग मध्यप्रदेश में होने वाली है| इस सिलसिले में अक्षय आज सुबह राजधानी भोपाल पहुँचे| राजाभोज एयरपोर्ट से अक्षय सड़क मार्ग से सीहोर के लिए रवाना हुए | वह उनकी फिल्म की शूटिंग होनी है| मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन महीने तक अक्षय की फिल्म की शूटिंग भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद और महेश्वर में चलेगी|
फिल्म की शूटिंग पुरानी कलेक्टोरेट और तहसील कार्यालय इंग्लिशपुरा रोड, सिनेमा चौराहा पर होगी| सूत्रों के मुताबिक फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है। बताया जाता है कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है| फिल्म 2 जून, 2017 को रिलीज होगी फिल्म को नारायण सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है|
अक्षय ने मथुरा के नंदगांव में ‘टॉयलट: एक प्रेम कथा’ के कुछ सीन शूट किए थे। वे 26 नवंबर को भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से CM हाउस में मुलाकात की थी। उसी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग मप्र में कर सकते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |