Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इसकी घोषणा शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुम्बई में की। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं और इस राज्य में अगले साल चुनाव होंगे। गुजरात में भाजपा सरकार को चुनौती देने वाले पटेल पाटीदार आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल बीएमसी चुनावों में शिवसेना का प्रचार करेंगे। हार्दिक पटेल सोमवार रात मुंबई पहुंचे और उन्होंने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
हालांकि, शिवसेना केंद्र और राज्य में गठबंधन की सरकार में बनी रहेगी। जेल से बाहर आने के बाद हार्दिक ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के समय उनके समर्थन में बयान दिया था। यही नहीं, हार्दिक ने पटना में बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी और उन्हें '2019' का नेता बताया था। उद्धव से मुलाकात के दौरान हार्दिक ने कहा कि वह बाल ठाकरे के प्रशंसक हैं और वह गुजरात में शिव सेना के चुनाव प्रचार अभियान का चेहरा होंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |