Dakhal News
वॉलीबुड सुपर स्टार अक्षय कुमार फरवरी से अप्रैल के बीच में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग को लेकर मध्यप्रदेश में डेरा जमाने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की शूटिंग के सिलसिले में 11 फरवरी को अभिनेता अक्षय कुमार भोपाल पहुंच रहे हैं। भोपाल में तीन दिन तक लगातार शूटिंग होगी उसके बाद होशंगाबाद में होली की थीम पर फिल्म का एक गाना फिल्माया जाएगा। इस शूटिंग से पहले अक्षय कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत नर्मदा पूजन में भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने जनवरी के पहले सप्ताह में अपने होम प्रोडक्शन फिल्मों की शूटिंग के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से औपचारिक मुलाकात कर होशंगाबाद और महेश्वर में नर्मदा के घाट पर अनुमति मांगी थी। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में अभिनेत्री अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और यशपाल शर्मा अहम रोल निभा रहे हैं।
संभवत: यह दूसरा अवसर है जब अभिनेता अक्षय कुमार अपने होम प्रोडक्शन फिल्मों की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश को प्रथमिकता दे रहे हैं। महेश्वर में अक्षय कुमार अपनी एक अन्य फिल्म की भी शूटिंग करेंगे। इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन भी महेश्वर में मौजूद रहेंगे। इस फिल्म की शूटिंग हनुमंतिया टापू पर भी प्रस्तावित है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |