Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने हाल ही में एक फुल फैमिली फोटोशूट करवाया है, जिनको लेकर वह काफी सुर्खियों में हैं। शाहरुख ने यह फोटोशूट एक लीडिंग मैगजीन के लिए कराया है। जिसमें शाहरुख के साथ गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम भी है।
आपको बता दें शाहरुख खान जल्द 'SHE Canada' मैगजीन के फरवरी एडिशन के कवर पेज पर है । गौरतलब है कि इस मैगजीन ने अपने फेसबुक पेज पर कवर पेज शेयर किया है, जिसमें पूरी खान फैमिली ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में एकसाथ नजर आ रही है। वह काफी स्टनिंग नजर आ रही है। इस तस्वीर में शाहरूख अपनी फैमिली के शाथ नजर आ रहे हैं। शाहरूख की फैमिली की यह तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |