
Dakhal News

रिपब्लिक डे पर अटैक की आशंका, धरती से आकाश तक किए गए सिक्योरिटी के इंतजाम
टेरेरिस्ट ग्रुप्स द्वारा वीवीआईपी पर एयर अटैक किए जाने की आशंका से जुड़े इंटेलिजेंस इनपुट को देखते हुए नेशनल कैपिटल में सिक्योरिटी धरती से आकाश तक के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन को लेकर आर्म्ड फोर्सेस के हजारों जवान कड़ी निगरानी रखेंगे और एयर अटैक को रोकने के लिए पुलिस एंटी ड्रोन टेक्नीक का इस्तेमाल कर रही है। हाल में खुफिया जानकारी मिली है कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे टेरेरिस्ट ऑर्गेनाइजेशन अटैक करने के लिए हेलीकॉप्टर चार्टर सर्विस और चार्टर प्लेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस के साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियां कड़ी सतर्कता बरत रही हैं।
सिक्योरिटी एजेंसियों को सचेत किया गया है कि कुछ मुस्लिम एक्सट्रीमिस्ट ऑर्गनाइजेशन 9/11 की तरह हमला करने की साजिश रच रहे हैं।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि एंटी ड्रोन टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल के अलावा सिक्योरिटी फोर्सेस उंची इमारतों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन के साथ तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।सिक्योरिटी एजेंसियों को जारी एडवाइजरी के मुताबिक टेरेरिस्ट फिदायीन अटैक के लिए सिक्योरिटी फोर्सेस की यूनीफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए फंक्शन में तैनात फोर्सेस की पहचान करने और उनकी तलाशी के लिए प्रॉपर मैनेजमेंट किए जाने चाहिए।
ख़ुफ़िया सूचनाओं के बाद पुलिस अहम जगहों पर खास चौकसी बरत रही है। सभी मार्केट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है।दिल्ली पुलिस की टीमें डॉग स्वाएड्स के साथ मार्केट इलाकों की सिक्योरिटी ऑडिट कर रही हैं।स्ट्रेटेजिक प्वाइंट्स पर आर्म्ड पर्सन तैनात करने के अलावा सीसीटीवी कैमेरा भी लगाए जा रहे हैं।सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स को लेकर मीटिंग्स ली जा रही हैं और पुलिस पर्सन की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
सेंट्रल और नई दिल्ली इलाके में दिल्ली पुलिस और सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेस के करीब 50,000 सिक्योरिटी पर्सन तैनात किए गए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |