Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले ओबामाकेयर पर हथौड़ा चलाया है। ट्रंप ने अपने पहले आधिकारिक आदेश में संघीय एजेंसियों को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की शुरू की हुई ओबामाकेयर (सस्ती स्वास्थ्य सेवा कानून) का भार कम करने का आदेश दिया है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कहा है कि ट्रंप के प्रमुख स्टाफ द्वारा इस मामले में व्हाइट हाउस को तुरंत इस नियामक को फ्रीज करने का निर्देश दिया है। साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि उनकी सरकार ओबामाकेयर कानून को हटाने की दिशा में काम करेगी।
इसके अलावा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के एक घंटे के अंदर ही अमेरिकी गृह और नगरीय विकास विभाग ने रियल एस्टेट ब्रोकर्स, लैंडर्स और क्लोजिंग एजेंट्स को एक पत्र भेजा जिसमें फेडरल हाउसिंग से मिलने वाले लोन के लिए 0.25 प्रतिशत की प्रीमियम रेट कट को निरस्त कर दिया गया। इस रेट कट के चलते घर खरीदने वालों को 2 लाख डॉलर के लोन पर हर महीने 29 डॉलर फायदा हो सकता था।
ट्रंप के इस कदम को विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन ने एक जल्दबाजी में लिया फैसला बताते हुए कहा है कि इससे सिस्टम की स्थिरता कमजोर होने का खतरा पैदा होगा। ट्रंप के शपथ लेने के कुछ देर बाद ही हाउजिंग के जनरल डिप्टी सेक्रेटरी गेंगर चार्ल्स ने घोषणा की कि विभाग दरों में कटौती को अनिश्चित काल के लिए निरस्त करता है क्योंकि इसमें ज्यादा विवेचना और रिसर्च की आवश्यकता है।
f
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |