Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आरटीआई एक्टिविस्ट व्यापमं घोटाले के गवाह व फरियादी आशीष चतुर्वेदी ने फेसबुक पर भाजपा सरकार के राज में खूनी व्यापमं घोटाले के दफन होने के राज शीर्षक से पोस्ट किया है कि व्यापमं घोटाले के कई राज मेरे पास है। इनके कारण मुझे प्रताड़ित व धमकाया जा रहा है।
उसने जांच एजेंसियों द्वारा की गई जांच का हवाला देकर पूर्व सांसद व प्रदेश सरकार में मंत्री सहित गृहमंत्रालय के अधिकारियों पर लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। जांच में आरोपों को प्रथम दृष्टि प्रमाणित भी पाए जाने का दावा किया है। लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया है कि किस जांच एजेंसी में यह तथ्य सामने आए हैं। लेकिन आशीष अब तक न्यायालय द्वारा कई बार बुलाए जाने के बाद गवाही देने नहीं पहुंचा है।
आशीष ने इस पोस्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि उसकी शिकायत पर मुख्यमंत्री के एक नजदीकी व पूर्व मंत्री के दामाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि उसने कई बार पुलिस व सीबीआई को व्यापमं घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दीं। और कई बार देने का प्रयास किया। जिसके कारण लोग मेरी जान का दुश्मन बने हुए है। अब सुनियोजित तरीके से मेरा आपराधिक रिकॉर्ड सरकार के इशारे पर तैयार करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसके अलावा आशीष चतुर्वेदी ने आईजी की अनुपस्थिति में उनके दफ्तर में लिखित शिकायत कर टीआई थाना झांसी रोड राजकुमार शर्मा धमकी दिए जाने की है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |