Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अंबाला में हरियाणा की भाजपा सरकार में स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने एक और विवादित बयान दिया है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर पर महात्मा गांधी के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा, गांधी के कारण खादी डूब गई।
बकौल विज, अच्छा हुआ कि गांधी की जगह मोदी की फोटो लगाई है कैलेंडर में, मोदी ज्यादा बड़ा ब्रांड नेम है। गांधी का ऐसा नाम है कि जिस दिन नोट पर छपी है तस्वीर, उस दिन से नोट की वेल्यू गिर गई। इसी तरह जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठ ही नहीं सकी। खादी डूब गई। अभी तो खादी से हटे हैं, गांधी धीरे-धीरे नोट से भी हट जाएंगे।
बहरहाल, अनिव विज के बयान पर लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। लालू का कहना है, बहुत दुर्भाग्य की बात है कि ये नालायक देश में बैठे हैं।
अनिल विज लगातार विवादों में रहे हैं। इसे पहले गोमांस के मुद्दे पर उन्होंने कहा था, जो लोग गोमांस खाए बिना नहीं रह सकते वो हरियाणा में ना आएं। कई भारतीय ऐसे देशों में नहीं जाते हैं, जहां उनकी पसंद का खाना नहीं मिलता है। राज्य में लागू कड़े गोसंरक्षण कानून के नाते ऐसे लोगों को हरियाणा नहीं आना चाहिए।
इसी तरह पिछले साल सितंबर में अनिल विज ने उस मीडिया रिपोर्ट पर मीडिया को बदबूदार कुत्ता कहा था, जिसमें दावा किया गया था कि विज के नेतृत्व में गया प्रतिनिधिमंडल रियो ओलंपिक खेलों में कुछ खेलों के लिए टिकट खरीदने भूल गया था।
विज का कहना था कि उन्हें ऐसी भाषा का प्रयोग करने पर कोई अफसोस नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह रियो खेलो में कई मैच देखे, लेकिन अखबार वालों ने गलत लिखा। विज ने कहा कि उनकी टिप्पणी उन पत्रकारों पर है, जो रियो ओलिंपिक के बारे में गलत खबर दे रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |