
Dakhal News

मधुर भंडारकर ने अपनी आने वाली फिल्म "इंदु सरकार" की 50 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है। निर्देशक ने यह जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट से प्रशसंकों के साथ साझा की। मधुर ने लिखा कि हम आधा मैदान जीत चुके हैं, अब बस आधा जीतना बाकी है।
यह लिखते हुए उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी शेयर किया। फिल्म में "पिंक" फेम अभिनेत्री कृति कुल्हारी और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि 1975 के आपातकाल पर होगी। उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक चला था।
इस दौरान नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए थे। उल्लेखनीय है कि भंडारकर वास्तविक जिंदगी की कहानियों को पर्दे पर दिखाने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले "हीरोइन", "कैलेंडर गर्ल्स", "फैशन", "कॉरपोरेट" और "पेज थ्री" जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |