Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दुनिया की सबसे बड़ी ऑन लाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया है। अमेजन ने अमेजन कनाडा की वेबसाइट पर भारत का झंडा लगा डोरमैट बेच रही है। उसकी इस हरकत पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुषमा ने कहा है कि अमेजन तिरंगे के अपमान वाली सामग्री तुरंत वेबसाइट से हटाए और बिना शर्त माफी मांगे।
विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेजन अपनी इस गलती के लिए यदि बिना शर्त माफी नहीं मांगती है तो उसके अधिकारियों को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। सुषमा स्वराज ने इस मामले को गंभारती से लिया है और इस मामले को उच्चतम स्तर पर उठाने की बात कही है। विदेश मंत्री ने इस बारे में कई ट्वीट किए।
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/819192573134680064
Amazon must tender unconditional apology. They must withdraw all products insulting our national flag immediately.
अमेजन इससे पहले हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो वाले डोरमैट बेचकर सोशल मीडिया पर घिर चुकी है। यूजर्स ने तब बाकायदा वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लगाकर साइट का बॉयकॉट करने की मांग की थी। जिसके बाद अमेजन ने आपत्तिजनक उत्पाद वेबसाइट से हटा लिए थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |