Dakhal News
21 November 2024
प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री अनुपम खेर मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने, नदी के जल-प्रवाह को अविरल रखने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही 'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा में शामिल होंगे। श्री खेर ने आगामी दिनों में यात्रा में शामिल होने की सहमति देते हुए यात्रा को अनूठा और उद्देश्यपरक अभियान बताया है।
यात्रा 11 दिसम्बर से 11 मई तक की अवधि तक चलेगी। इस 144 दिवसीय यात्रा की परिधि में नर्मदा नदी के दोनों तट के 16 जिलों के 1100 कस्बों और गाँवों को शामिल किया गया है। यात्रा के दौरान मुख्य यात्रा में तटीय गाँवों से उप यात्राएँ भी निकलकर शामिल हो रही हैं। यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी के उदगम-स्थल अमरकंटक से किया था। यात्रा कुल 3350 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी।
Dakhal News
10 January 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|