
Dakhal News

बॉलीवुड में अपनी नायाब अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से अपने घर पर निधन हो गया। अभिनेता ने ‘अर्ध सत्य’, आक्रोश’, ‘सिटी ऑफ जाय’, में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की। उनके परिवार में उनकी दूसरी पत्नी नंदिता और बेटा इशान है।
‘आरोहण’ और ‘अर्धसत्य’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत अभिनेता को 1990 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से भी सम्मानित किया गया था। वे अम्बाला में एक पंजाबी परिवार में जन्मे थे। पुरी को ‘द हंड्रेड फूट जर्नी’, ‘सिटी ऑफ जाय’, ‘गांधी’, ‘द रिलक्वेंट फंडामेंटलिस्ट’, ‘चार्ली विलसन्स वॉर’ और ‘ईस्ट इज ईस्ट’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल हुई। अभिनेता ने ‘भारत: एक खोज’, ‘मिस्टर योगी’, ‘काकाजी कहीन’, ‘रिश्ते’, ‘आहट’, ‘सफर’, ‘सी हॉक्स’, ‘व्हाइट टीथ’ और ‘कैन्टरबरी टेल्ज’ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया। शाम 6 बजे उनकी अंत्येष्िट कर दी गयी।
यादगार फिल्में : ‘अर्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मिर्च मसाला’, आक्रोश’, ‘पार’, ‘माचिस’, ‘भावनी भवाई’, ‘धारावी’, ‘गुप्त’, ‘धूप’, ‘युवा’, ‘डॉन’ ‘अग्निपथ’। हाल ही में वह सलमान खान द्वारा अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘घायल वन्स रिटर्न’ में नजर आए थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |