शिकागो में ओबामा देंगे विदाई भाषण
obama

इस महीने की 20 तारीख को अवकाश ग्रहण करने जा रहे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा दस जनवरी को अपना विदाई भाषण देंगे। इसमें वह अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही अपने समर्थकों के प्रति आभार भी व्यक्त करेंगे। ओबामा अपने गृहनगर शिकागो में विदाई भाषण देंगे।

आठ साल से अमेरिका के राष्ट्रपति बने रहे ओबामा ने कहा, "मैं इस अद्भुत यात्रा के लिए आपको धन्यवाद कहने के बारे में सोच रहा हूं।" वह 2009 में अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे और 2012 में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए।

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को उनकी जगह लेंगे। वह पिछले साल आठ नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को परास्त किया था। ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान वादा किया था कि वह ओबामा के हेल्थकेयर कानून समेत उनके कई फैसलों को खत्म कर देंगे।

Dakhal News 3 January 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.