
Dakhal News

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के लिए समय निकाल ही लिया। हाल ही में सलमान भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे। आमिर ने पहले ही फिल्म के लिए सलमान और शाहरुख को निमंत्रण भेज दिया गया था। सलमान के परिवार ने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ की थी। सलमान ने लिखा था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं मगर प्रोफेशनली मुझे तुमसे नफरत है।
अब सलमान खान ने फिल्म देख ली है। मगर उनका 'दबंग' अंदाज नहीं बदला है। जी हां। सलमान ने कहा है कि यह फिल्म आमिर की 'लगान' से भी कहीं बेहतर है। स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से हुई बातचीत में सलमान ने कहा 'ट्वीट तो मैंने फिल्म देखे बिना कर दिया था। अब देख के मैं कह सकता हूं कि अब तक आमिर की जितनी भी फिल्में देखी हैं उनमें से यह बेहतर फिल्म है।'
सलमान ने बताया, 'आमिर को लगता है कि 'लगान' उनकी बेस्ट फिल्म है। मगर मैं मानता हूं 'दंगल' उससे कहीं ज्यादा बेहतर फिल्म है। ट्रांसफॉर्मेशन शानदार है। दोनों नई लड़कियां, पुरानी लड़कियां, आमिर, स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स, फिल्म का आर्ट, बैकग्राउंड, इमोशन, प्लॉट, रेसलिंग सबकुछ बेहतरीन है।'
सलमान ने कहा, 'कहानी बहुत ही बढ़िया है। गीता..बबीता..मैं मानता हूं कि यह फिल्म देश की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार होने वाली है।' इसका मतलब है कि 'सुल्तान' को यह फिल्म खूब पसंद आ गई है। देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्या रंग दिखाती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |