Dakhal News
21 January 2025नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इस साल आखरी बार मन की बात करते हुए बेनामी संपत्ति के मालिकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पत्र लिखकर लोग कहते हैं कि मोदी जी रूकना मत, भ्रष्टाचार को रोकने में जितने कड़े कदम उठाना पड़े उठाना। मैं ऐसे पत्र लिखने वाले सब को विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनके पत्र में एक प्रकार से विश्वास भी है, आशीर्वाद भी है।मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पूर्ण विराम नहीं है, ये तो अभी शुरुआत है, ये जंग जीतना है और थकने का तो सवाल ही कहां उठता है। जिस बात पर सवा-सौ करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद हो, उसमें तो पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
आपको मालूम होगा हमारे देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक कानून है। 1988 में यह कानून बना था, लेकिन कभी भी न उसके रूल्स बनें, उसको नोटिफाई नहीं किया, ऐसे ही वो ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। अब हमनें उसको निकाला है और बड़ा धारदार ‘बेनामी संपत्ति’ का कानून हमने बनाया है। आने वाले दिनों में वो कानून भी अपना काम करेगा। देशहित के लिये, जनहित के लिये, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है।
पीएम ने कहा कि देशभर में छापेमारी जारी है और यह सब आम जनता के फोन कॉल्स के आधार पर की जा रही है जिसमें भारी सफलता भी मिल रही है। मुझे लोगों के फोन आते हैं जिसमें वो कहते हैं कि नोटबंदी से परेशानी हुई है लेकिन वो सरकार के साथ हैं। हम सब इसको अनुभव कर रहे हैं। लेकिन ये बात सही है जब जनता कष्ट झेलती है, तकलीफ झेलती है तो कौन इंसान होगा जिसको पीड़ा न होती हो। जितनी पीड़ा आपको होती है, उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है। मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं।
मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने न केवल परेशानियां उठाई हैं, बल्कि उन चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब भी दिया है, जो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कितनी सारी अफवाहें फैलाइ गई। किसी ने अफवाह फैलाइ नोट पर लिखी स्पेलिंग गलत है, किसी ने कह दिया नमक का दाम बढ़ गया है, किसी ने अफवाह चला दी 2000 के नोट भी जाने वाली है, 500 और 100 के भी जाने वाली है, ये भी फिर से जाने वाला है, लेकिन मैंने देखा भांति-भांति अफवाहों के बावजूद भी देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका है।इससे पहले पीएम ने सरकार की दो नई स्कीमों लकी ग्राहक योजना और डीजी धन योजना पर बात की। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है।
लोगों को डिजिटल पेमेंट अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आज से 100 दिनों तक लकी ड्रा में हर रोज 15 हजार लोगों को 1000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इस दौरान पीएम ने यह भी बताया कि इस योजना में वही लोग शामिल हो पाएंगे जो रूपे कार्ड, आधार, यूएसएसडी कोड और यूपीआई एेप के माध्यम से पेमेंट करते हैं।पीएम ने कहा कि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश में 30 करोड़ रूपे कार्ड हैं और इनमें से 20 करोड़ कार्ड गरीबों के पास है। पिछले कुछ दिनों में डिजिटल पेमेंट 200-300 प्रतिशत बढ़ा है।
डीजी धन व्यापार योजना पर बात करते हुए कहा कि इसका लाभ वो व्यापारी ले पाएंगे जो कैशलेस पेमेंट को प्रमोट करते हैं।
मोदी ने कहा कि हमें किसी भी पेमेंट और ट्रांजेक्शन के लिए डिजिटल मोड के उपयोग में आगे रहना चाहिए। यह युवाओं और स्टार्ट अप्स के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विश्व के ‘अर्थ मंच’ पर भारत ने अनेक क्षेत्र में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित करवाया है। हमारे देशवासियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है कि अलग-अलग इंडिकेटर्स के जरिये भारत की वैश्विक रैंकिंग में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग बढ़ी हैI
उन्होंने संसद में दिव्यांगों के लिए पास हुए बिल का जिक्र करते हुए कहा कि दिव्यांग-जनों पर जिस मिशन को ले करके मेरी सरकार चली थी, उससे जुड़ा एक बिल संसद में पारित हो गया, इसके लिये मैं लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं आज बेहद खुश हूं कि दिव्यांग-जनों के हित के लिए ये कानून पास होने के बाद दिव्यांगों के पास नौकरी के ज्यादा अवसर होंगे। सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा बढ़ा करके 4% कर दी गई हैI इस कानून से दिव्यांगो की शिक्षा, सुविधा और शिकायतों के लिए विशेष प्रावधान भी किये गए हैं।
खेल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इंग्लैंड पर टेस्ट में भारत की जीत और करुण नायर के तिहरे शतक का जिक्र करते हुए भारती क्रिकेट टीम को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने जुनियर हॉकी टीम को भी उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इससे पहले पीएम ने महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए कहा कि महामना ने मॉडर्न टीचिंग को नई राह दी है। पीएम ने देश को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी।
Dakhal News
25 December 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|