Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में सुनील ने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की अपील की है।
उन्होंने पीएम से अपील की है कि वो कॉफी पर दाऊद का इंटरव्यू करना चाहते हैं। सुनील ने कहा कि हमारे पास हजारों सवाल हैं और हम सुनना चाहते हैं कि मुंबई बम धमाके करने वाला अपने बचाव में क्या कहता है। गौर हो कि सुनील ग्रोवर की फिल्म 'कॉफी विद डी' रिलीज होने वाली है, जिसमें वो एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहे हैं।
सुनील ग्रोवर ने अपने खत का सब्जेक्ट लिखा है, 'एक बहुत पुरानी, लेकिन जरूरी मन की बात।' खत में उन्होंने कहा कि ये एक ऐसे इंसान के बारे में है, जो हमारे पड़ोसी देश में छिपा बैठा है। वो पड़ोसी देश जो कि टेरर एक्सपोर्ट और टेररिस्ट बनाने के लिए जाना जाता है। एक ऐसा आदमी जिसे 1993 के बाद मुंबई कभी नहीं भूल सकती और ना ही भूलेगी। दाऊद इब्राहिम नाम का ये शख्स पूरी दुनिया में जो कुछ भी गलत हुआ है, उसका जिम्मेदार है और भारत उसे तब तक नहीं भूल सकता, जब तक उसे दफन नहीं कर दिया जाता।
उन्होंने अपने खत में लिखा है कि 1993 बम ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए ये इंसाफ की एक बूंद के समान होगा, जो आज तक उस पीड़ा को भुला नहीं पाए हैं। हम केवल दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड शख्स के साथ एक इंटरव्यू करना चाहते हैं। एक कॉफी के कप के साथ उससे बातचीत हमारे लिए काफी होगी। कपिल शर्मा शो में लोगों को हंसाने वाले ग्रोवर ने लेटर में लिखा- मुझे पता है इस प्रक्रिया में समय लगेगा। लेकिन मेरी एक रिक्वेस्ट है- लोगों को ऐसा प्लेटफॉर्म दीजिए जहां वो हजारों सवाल पूछ सकें और दाऊद को अपने नीच कामों के लिए सजा मिल सके।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |