आयकर छापों में 505 करोड़ से ज्यादा जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

मोदी सरकार की तरफ से 8 नवंबर की रात की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से लेकर अब तक पड़े छापों में करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं और उन पर कार्रवाई के लिए मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के पास भेजा गया है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 21 दिसंबर तक आयकर विभाग (आईटी) के छापे में करीब 505 करोड़ से भी ज्यादा की रकम बरामद की गई है, जिनमें 93 करोड़ से ज्यादा नई करेंसी शामिल हैं। आईटी विभाग की तरफ से इस केस की सुनवाई के लिए 215 मामले प्रवर्तन निदेशालय के पास भेजा गया है जबकि, 185 मामलों की जांच का काम सीबीआई के हाथों में दिया गया है।

इसके साथ ही, 21 दिसंबर तक 3,590 करोड़ से ज्यादा छुपी हुई संपत्ति का खुलासा किया गया और इस दौरान आयकर विभाग ने 3,589 नोटिस जारी किए।

नोटबंदी की घोषणा के बाद पैसों के लिए बैंक और एटीएम में लंबी लाइनें लग रही हैं। बैंक की तरफ से एक दिन में निकासी की सीमा चौबीस हजार रुपये तय की गई। उसके बावजूद करोड़ों रुपये छापे के दौरान पकड़े गए। जिसमें कई बैंककर्मियों की संलिप्तता का पता चला और एक आरबीआई का सीनियर अधिकारी भी पकड़ा गया।

 

Dakhal News 23 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.