Dakhal News
शाहरुख खान को यूं तो अवॉर्ड्स और बधाइयां मिलती रहती हैं, लेकिन इस बार अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्हें जिस शख़्स की बधाई मिली है, उससे सुपरस्टार हैरान रह गए। किंग खान को बधाई देने वाले ये जनाब गोविंदा हैं, जो सलमान खान से संबंध बिगड़ने के बाद आजकल बॉलीवुड में नए दोस्तों की तलाश में हैं।
गोविंदा और शाहरुख के बीच कभी इस तरह की दोस्ती नहीं रही है कि वो बधाइयां एक्सचेंज करें। शाहरुख के मुक़ाबले गोविंदा सलमान के ज्यादा नज़दीक़ रहे हैं। उनके साथ पार्टनर जैसी हिट फ़िल्म में काम भी कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल सलमान गोविंदा के दोस्तों की लिस्ट में नहीं हैं। हाल ही में अपने जन्मदिन के मौक़े पर गोविंदा ने मीडिया से बातचीत में ये स्वीकार किया कि सलमान के साथ उनके संबंध पहले जैसे नहीं हैं। ऐसे में चीची को नए दोस्तों की जरूरत है, जो उनकी अपकमिंग फ़िल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन में मदद कर सकें। शाहरुख को अवॉर्ड के लिए विश करना गोविंदा की इसी स्ट्रेटजी का हिस्सा माना जा रहा है।
गोविंदा की बधाई स्वीकार करते हुए शाहरुख ने उनका शुक्रिया अदा किया और उन्हें अपनी प्रेरणा भी बताया। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर रहे गोविंदा 'आ गया हीरो' में पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। ये फ़िल्म अगले साल 24 फरवरी को रिलीज़ होगी। गोविंदा 2014 में 'किल दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' में नज़र आए थे। किल दिल में चीची का किरदार निगेटिव था, जबकि 'हैप्पी एंडिंग' में वो सैफ़ अली ख़ान के साथ सपोर्टिंग एक्टर थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |