
Dakhal News

आमिर खान की 'दंगल' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को साल की सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल हो जाए। कम से कम माहौल से तो यही लग रहा है।
फिल्म को 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। दूसरे देशों में भी इसे 1000 स्क्रीन्स पर जगह मिलने वाली है। भारत की बात करें तो जानकार मान रहे हैं कि 25 करोड़ रुपए मिलना तो तय है। अगर सुबह से ही सिनेमाघरों में भीड़ रही तो यह आंकड़ा ज्यादा बड़ा हो सकता है।
वीकेंड कलेक्शन 100 करोड़ के लगभग होना चाहिए। यह फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिंगल सिनेमा... दोनों की है। पिछले कुछ हफ्तों से लोगों ने फिल्में देखना जैसे छोड़ ही दिया था। वैसे इस दौरान फिल्में भी अच्छी नहीं आईं। ये लोग अब सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।
जहां तक सलमान खान की 'सुल्तान' से मुकाबले की बात है, 'दंगल' वीकेंड कलेक्शन में पीछे रह सकती है क्योंकि 'सुल्तान' को पांच दिन का वीकेंड मिला था। आमिर खान की फिल्म को केवल तीन दिन का सप्ताहअंत मिल रहा है।वैसे अगले पूरे हफ्ते ही क्रिसमस के कारण छुट्टियों का माहौल रहने वाला है और इस दौरान 'दंगल' खूब कमाने वाली है। कह सकते हैं कि दस दिन की कमाई के बाद 'दंगल' के पास बड़ा आंकड़ा होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |