Dakhal News
21 January 2025सूरत में आयकर विभाग ने चाय वाले से फाइनेंसर बने सूरत के किशोर भजियावाला की करीब 650 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।उक्त अधिकारी ने बताया कि उसके कई लॉकरों से 50 किग्रा से ज्यादा चांदी, 1.39 करोड़ रुपये के हीरे, 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और कई किग्रा सोना बरामद हुआ है।
नोटबंदी के बाद भजियावाला ने जब अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कराए थे तो विभाग ने पिछले हफ्ते उसके लॉकरों, बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की जांच शुरू की थी।जांच में पता चला है कि भजियावाला और उसके परिवार के सदस्यों के 40 से ज्यादा बैंक खाते हैं। सूत्रों के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में उसके और उसके परिवार के सदस्यों पास मौजूद और अघोषित धन का भंडाफोड़ हो सकता है।
किशोर भजियावाला तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक सूरत के उधाना में चाय का एक स्टॉल चलाता था, लेकिन करीब एक दशक पहले वह फाइनेंसर बन गया। कई बड़े भाजपा नेताओं के साथ उसके फोटो भी बरामद हुए हैं, लेकिन भाजपा नेताओं ने उसके साथ किसी भी जुड़ाव से इन्कार किया है।
राजस्व खुफिया निदेशालय ने नोएडा स्थित ज्वैलरी यूनिट के गिरफ्तार मालिक की 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पकड़ी है। उसने कथित रूप से नोटबंदी के बाद दुबई से भारतीय बाजार में सोने का आयात किया था।
Dakhal News
20 December 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|