सिंहस्थ को मिला डिजिटल अवार्ड-2016
सिंहस्थ को मिला डिजिटल अवार्ड-2016

नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री  रविशंकर प्रसाद ने दिया अवार्ड

पाँच विश्व रिकार्ड, skoch platinum award, skoch order of merit award, best civic city award by MP tourism Dept के बाद नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित डिजिटल इंडिया अवार्डस कार्यक्रम में  'Most Innovative Citizen Engagement' श्रेणी में पुरस्कार उज्जैन को प्राप्त हुआ। पूर्व मेला अधिकारी  अविनाश लवानिया, पूर्व उप मेला अधिकारी  सुजान रावत ने यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कानून और न्याय  रवि शंकर प्रसाद से प्राप्त किया।

भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा देश में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जनता की सुविधा एवं जन-कल्याणकारी सेवाओं को प्रदान करने के लिये अपनाए जा रहे नवाचारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं से प्रेजेंटेशन आमंत्रित किए गए थे। सिंहस्थ मेला कार्यालय द्वारा सिंहस्थ महापर्व में आए करोड़ों श्रद्धालुओं को सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम माध्यमों का उपयोग कर सेवाएँ प्रदान की गई थीं। इन माध्यमों में जीआईएस, मोबाइल एप, वेब साइट, कॉल सेंटर, स्मार्ट पार्किंग, सोशल मीडिया, डिस्प्ले सिस्टम, हेल्प सेंटर आदि प्रमुख थे।

देश भर से छह श्रेणी में आए प्रस्तावों में से 20 अवॉर्ड दिए गए। मध्यप्रदेश से मात्र सिंहस्थ कार्यालय को अवार्ड प्राप्त हुआ। सिंहस्थ उज्जैन का नाम आते ही सभी उपस्थित लोगों द्वारा तालियाँ बजाई गई एवं श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा भी स्टेज पर ही मेला अधिकारी एवं उनकी टीम से बात कर सबको बधाई दी गई। इस बार का सिंहस्थ आईटी की नवीनतम तकनीकों के उपयोग के लिए भी जाना गया।

तत्कालीन मेला अधिकारी श्री लवानिया जो कि ख़ुद आईआईटियन है, द्वारा अपनी टीम के माध्यम से नई-नई तकनीकों का उपयोग किया गया। फ़ील्ड में अपनी आईटी टीम के साथ इन नवीनतम तकनीकों को अमली जामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई श्री सुजान रावत, उप मेला  अधिकारी ने। आईटी टीम में श्री मनीष विजयवर्गीय, श्री दीपक वर्मा आदि शामिल थे। मेला अधिकारी श्री लवानिया ने पुरस्कार का श्रेय उज्जैन की जनता एवं अपनी टीम की मेहनत को दिया है।

 

Dakhal News 20 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.