Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शनिवार को मणिपुर के नाने जिले में इंडियन रिजर्व बटालियन पर हुए आतंकी हमले के बाद मणिपुर सुलग उठा है। बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लामलोंग बाजार से येंगांगपोकपी तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके बावजूद लोगों का विरोध प्रदर्शन और आगजनी जारी है।
बता दे कि मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की सरकार द्वारा नागाओं से बिना बातचीत के सात नए जिले बनाए जाने के निर्णय के खिलाफ राज्य में जातीय तनाव फैला हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों परह मला करते हुए उनके हथियार भी छीन लिए हैं।
यह सब उन ग्रुप्स को मदद पहुंचाने के लिए किया जा रहा है जिन्हें नोटबंदी के बाद भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। राज्य में यह स्थिति तब पैदा हुई है जब आतंकी गतिविधियों के खिलाफ राज्य में 24 घंटे का बंद बुलाया गया है।राज्य में इंफाल के पूर्व में खुरई हीकरू मखोंग में एनएससीएन-आईएम के खिलाफ भी प्रदर्शन और आगजनी की खबरें हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |