Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनके पास पीएम मोदी के भ्रष्टाचार को लेकर निजी जानकारी है जिसे वह लोकसभा में रखना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें बोलने नहीं दे रही हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार की जानकारी है जिसे हम संसद में रखना चाहते हैं। मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है और पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ता पक्ष सदन में कामकाज को बाधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुझसे डरे हुए है और घबराए हुए है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की प्रधानमंत्री की जवाबदेही बनती है और उन्हें बहाने बनाना छोड़कर सदन में बोलना चाहिए। प्रधानमंत्री खुद डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर मुझे नोटबंदी पर बोलने दिया जाता है तो उनका गुब्बारा फट जायेगा। मेरी जानकारी से डरकर सरकार मुझे बोलने नहीं दे रही। दूसरी तरफ बीजेपी ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी जितना बोले हमारे लिए उतना ही अच्छा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल बौखलाहट में ऐसा बयान दे रहे हैं।
Dakhal News
14 December 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|