
Dakhal News

वाणी कपूर की दूसरी फिल्म 'बेफिक्रे' इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। फिल्म से ज्यादा इस बात के चर्चे हैं कि वाणी यहां काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। कई दिनों से यह भी चर्चे हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सर्जरी करवाई है।
सोशल मीडिया पर जब फिल्म का प्रोमो जारी हुआ तो लोग उनकी तस्वीरों के साथ 'प्रिटी वाणी' की जगह 'हैंडसम वाना' भी कहने लगे। तब सोशल मीडिया पर यह कहा जानेे लगा कि उन्होंने अपनी चिन और होंठों की सर्जरी करवाई है। अब पहली बार वाणी ने इन बातों को बकवास बताते हुए कहा है 'क्या आपको लगता है कि मैंने कुछ करवाया है! मैं वाकई नहीं जानती कि क्या कहना चाहिए।'
उन्होंने बयान दिया है 'मैंने वजन कम किया है शायद इस कारण मेरा चेहरा अलग नजर अा रहा है। हम पेरिस में तब शूट कर रहे थे जब वहां जमा देने वाली ठंड थी। कैमरा लगातार जूम अन और जूम आउट हो रहा था, हो सकता है अलग दिखने की एक वजह यह भी हो। मैं सिर्फ एक फिल्म पुरानी हूं, मैं सर्जरी अफोर्ड ही नहीं कर सकती।'
यह फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म वाणी और उनके को-स्टार रणवीर सिंह के लिप लॉक सीन्स की वजह से भी चर्चा में हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |