
Dakhal News

चेन्नई में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हो गया। उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है। अम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर चेन्नई पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।
जयललिता के निधन के बाद राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है और मंगलवार को शाम को जयललिता का अंतिम संस्कार किया गया । उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर एमजीआर की समाधि के हुआ ।
जयललिता का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हाल में रखा गया है जहां उनके अंतिम दर्शनों के लोग भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उनके निधन के बाद राज्य में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राज्य के सभी स्कूल कॉलेजों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान अगले तीन दिन के लिए बंद रहेंगे।राजाजी हॉल में जयललिता के पार्थिव शरीर के पास शशिकला, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम समेत कई मंत्री, विधायक मौजूद हैं।
अम्मा के अंतिम दर्शनों के लिए राजाजी पार्क में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गम में डूबे लोगा इतने व्याकुल हैं कि उन्हें अम्मा के अंतिम दर्शन करने के लिए इंतजार करना मंजूर नहीं है। जहां राजाजी हॉल में अम्मा के अंतिम दर्शन हो रहे हैं वहीं मरीना बीच पर उनका अंतिम संस्कार होगा और यहां तक पहुंचने वाले रास्ते के दोनों और हजारों समर्थक सुबह से जुट गए हैं।
बता दें कि जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।उन्हें ईसीएमओ और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है। देर रात जैसे ही अपनी प्रिय नेता 'अम्मा' के निधन की खबर आई, उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
अपोलो अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग रोते-बिलखते देखे दिए। "अम्मा-अम्मा" के नारे गूंजने लगे। एक समर्थक बिलखते हुए कह रहा था, "अम्मा आप हमें छोड़कर कैसे जा सकती हो।" समर्थकों के बेकाबू होने की आशंका में पहले ही पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
पन्नीरसेल्वम बने मुख्यमंत्री
अम्मा के निधन के दो घंटे बाद ही पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री की शपथ ली और उनके साथ 32 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ लेते हुए पन्नीरसेल्वम के हाथों में अम्मा की तस्वीर थी और आंखों में आंसू।
देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिसे लाखों लोग चाहते और प्रशंसा करते थे। जयललिता के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूं। -प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति
सेल्वी जयललिता के निधन से गहरा धक्का लगा है। उनके निधन से भारत की राजनीति में शून्य पैदा हो गया है। लोगों से उनका जुड़ाव, गरीबों और हाशिए पर मौजूद लोगों के कल्याण को लेकर उनकी चिंता हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |