Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आप भी मजा लें 'दंगल' के इस नए गीत का
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का नया गाना 'गिलहरियां' रिलीज हो गया है। प्रीतम ने इस गीत को तैयार किया है। इसे लिखा अमिताभ भट्टाचार्य ने है जबकि आवाज जोनिता गांधी ने दी है।
इस गाने में आमिर खान की बेटियों के करियर को लेकर चिंता और लगन को दिखाया गया है। कारण कि उनकी बेटियां अब एकेडमी में पहुंच चुकी हैं। वो अपने हिसाब से जिंदगी को देख रही है। पानीपुरी का लुत्फ उठाने के लिए संकोच करती दिख रही हैं। इस बीच रिंग में भी नजर आ रही हैं।
इस गीत को भी अलग ढंग से प्रस्तुत किया गया है। फैन्स को यह गीत भी खूब पसंद आएगा। फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस गीत को शेयर किया। उन्होंने लिखा 'सुनिए 'दंगल' का एक और मन को जीत लेने वाला गीत 'गिलहरियां'।
फिल्म में जानी मानी पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के बचपन का किरदार अदा कर रही हैं। नितेश तिवारी निर्देशित ये फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में साक्षी तंवर आमिर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |