
Dakhal News

अच्छा लगा जब पहले दिन 'डिअर जिंदगी' देखने वाले लोग पूरी तैयारी के साथ आए महसूस हुए। पहले-दूसरे शो में अगर आधा सिनेमाहॉल भी भर जाए तो इस मंदी के मौसम में खुश हुआ जा सकता है। हॉल में भीड़ युवाअों की थी, जिनमें लड़कियां कुछ ज्यादा ही थीं। यह मुगालता मत पालिए कि वो शाहरुख खान को देखने आई थीं, वो यहां आलिया भट्ट और निर्देशक गौरी शिंदे के कारण पहुंची थीं।
शाहरुख फिल्म में रहे लेकिन उनकी एंट्री से ज्यादा आवाज आदित्य रॉय कपूर की एंट्री पर हुई। यह बताता है कि लोग जानते हैं कि वे इस फिल्म में किस वजह से आए हैं, और कम से कम शाहरुख खान के लिए तो बिल्कुल नहीं!
फिल्म कितना कमाएगी, यह मायने रखता है वो भी एक हद तक। खास यह है गौरी शिंदे ने उन उम्मीदों को पूरा किया है जो उनसे 'इंग्लिश विंग्लिश' के बाद की जा रही थीं। लड़कियां ही इस फिल्म को चलाने का दम रखती हैं, लड़कों को यहां वक्त बिताने के लिए काफी कोशिश करना होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |