किसी कदम को वापस लेना मोदी के खून में नहीं है
modi khun

नायडू बोले नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली में कहा कि किसी कदम को वापस लेना या फैसले को पलटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खून में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला सरकार कभी वापस नहीं लेगी।

नायडू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला ‘किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार ‘सुधार के लिए तैयार है।’ उन्होंने विपक्षी पार्टियों से यह भी कहा कि यदि उनके पास कोई सुझाव है तो उसे जाहिर करें। दिल्ली देहात किसान मजदूर महापंचायत को यहां संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि वापस लेना मोदी जी के खून में नहीं है। नायडू ने ऐसे समय में यह टिप्पणी की है जब तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (सहित) कुछ विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के फैसले का पुरजोर विरोध कर रही हैं और इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए सरकार के तैयार होने का दावा करते हुए नायडू ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वह हंगामा खड़ा कर बहस से भाग रही हैं। लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है, जिससे इस शीतकालीन सत्र में अब तक हर दिन दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है।

उरी आतंकवादी हमले के शहीदों की तुलना नोटबंदी के फैसले के बाद की मुश्किलों की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों से करने के लिए विपक्षी नेताओं पर बरसते हुए नायडू ने कहा कि यह शर्मनाक है, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण। वे मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।

Dakhal News 24 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.