
Dakhal News

बिग बॉस 10 में जल्द ही एक ट्विस्ट आने वाला है जो कि वाइल्ड कार्ड एंट्री से जुड़ा हुआ है। खबर है कि इसके जरिए एक एक्ट्रेस घर में आने वाली है। और तो और यह एक्ट्रेस कभी इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी।
हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस अपर्णा तिलक की। बिग बॉस के हर सीजन में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री की जाती है। इस बार पहला नाम अपर्णा का है। इससे पहले अपर्णा कुछ टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अपर्णा ने इमरान हाशमी की डेब्यू फिल्म 'फुटपाथ' में भी एक रोल निभाया था। वो इमरान के साथ दिखी थीं। हालांकि इस फिल्म में लीड स्टारकास्ट में आफताब शिवदसानी और बिपाशा बसु का नाम शामिल था।
बिग बॉस 10 से अभी तक चार कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं। इनमें करण मेहरा, लोकेश कुमार शर्मा, आकांक्षा शर्मा और प्रियंका जग्गा के नाम शामिल हैं। घर में इस समय मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, स्वामी ओम, नितिभा कौल, मोनालिसा अंतरा, लोपोमुद्रा राउत, बानी, रोहन मेहरा और गौरव चोपड़ा बचे हुए हैं।
अगर ऐसा होता है तो सेलेब्स की टीम मजबूत हो जाएगी। बिग बॉस ने सभी को समान कर दिया है। मगर फिर भी अपर्णा के आने से सेलेब्स की टीम पर फर्क तो पड़ेगा। दूसरा कॉमनर्स का रिस्पांस देखने लायक होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |