शेयर बाजार 6 महीने के निचले स्तर पर
शेयर बाजार 6 महीने के निचले स्तर पर

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली। दिन खत्‍म होने तक सेंसेक्‍स 385 अंक गिरकर 25,765 पर तो निफ्टी 145 अंक गिरकर 7,929.10 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीनें में यह शेयर बाजार का सबसे निचला स्‍तर है।

बंद होने से कुछ देर पहले ही पहले तक यह 420 अंक गिर वुका था। दोपहर 3.19 बजे जहां सेंसेक्‍स 421 अंक गिरकर 25,728.68 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 143.65 अंक गिरकर 7,930.45 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि बाद में इसमें हल्‍की सी रिकवरी नजर आई।

अगर इंडेक्स की बात करें तो मेटल (0.47 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी (1.02 फीसदी) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.66 फीसदी), ऑटो (0.69 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.55 फीसदी), एफएमसीजी (0.76 फीसदी), आईटी (0.08 फीसदी), फार्मा (0.19 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.35 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.67 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.13 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.17 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है।

1.50 फीसदी से अधिक लुढ़का आईशर मोटर्स का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल (1.12 फीसदी), गेल (1.11 फीसदी), हिंडाल्को (0.88 फीसदी), ओएनजीसी (0.80 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.72 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

वहीं गिरावट आईशर मोटर्स (1.99 फीसदी), इंडसइंडबैंक (1.97 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.97 फीसदी), मारुति (0.96 फीसदी) और टीसीएस (0.69 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 68.10 प्रति डॉलर पर खुला। शुक्रवार को रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 68 रुपए प्रति डॉलर के पार खुला था।

 

Dakhal News 21 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.