
Dakhal News

सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वह प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम से प्रभावित नहीं हुए हैं क्योंकि उनका सारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है। आमिर ने कहा, ‘मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मेरा सारा पैसा बैंक में है और भुगतान चेक के जरिए होता है।’
सरकार के इस कदम पर बॉलीवुड बंट गया है। जहां अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय समेत ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां इसके समर्थन में आगे आ गयी हैं वहीं कुछ ने कहा है कि इससे लोगों को असुविधा हुई है। आमिर ने कहा, ‘हम (हस्तियां) कुछ कहने से डरते हैं। हम जो कुछ कहते हैं, उसे भिन्न दिशा में लिया जाता है।’
नोटबंदी के कदम का उन फिल्मों पर असर पड़ा है जो पिछले दो हफ्ते में रिलीज हुई हैं। जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी चिंता है क्योंकि उनकी फिल्म ‘दंगल’ दिसंबर में रिलीज होगी, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं। मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।’ आमिर गीता फोगट की शादी में शामिल होने इस गांव में आए हैं । आमिर फिल्म में गीता के पिता पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |