Dakhal News
21 January 2025कानपुर के पास स्थित पुखराया में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद अब तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच गई है वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद रेलमंत्री दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे वहीं केंद्र के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों ने भी मुआवजे का ऐलान किया है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल का जायजा लेने पुखराया पहुंच चुके हैं।
मुआवजे का ऐलान करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 3.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए और आंशिक रूप से घायल लोगों को 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं यूपी सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा है कि हादसे में मरने वालों के परिवार को 5 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 50 हजार और आंशिक घायलों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
कानपुर रेंज के आईजी जकी एहमद ने एक बयान में कहा है कि राहत-बचाव कार्य जारी है और अब तक 96 शव निकाले जा चुके हैं। इस हादसे में GS, A1, B1, B2, B3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।सबसे ज्यादा नुकसान ट्रेन की एस-1 और एस-2 बोगियों को पहुंचा है।
हादसा रविवार सुबह 3.10 बजे हुआ। जानकारी के एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के आगे दलेल नगर रेलवे क्रासिंग पर पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक 96 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन घायलों को निकालकर अस्पताल भेजने का काम जारी है। राहत और बचाव कार्य जारी है और डिब्बों को काटकर घायलों को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में ज्यादातर एसी और स्लीपर क्लास के डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हादसे के बाद एक चश्मदीद के अनुसार हादसे के वक्त सभी सो रहे थे। ट्रेन पहले तो रूकी और फिर अचानक तेज रफ्तार से चलने लगी। कुछ ही देर में ऐसा लगा भूकंप आया और फिर चीख-पुकार मच गई। हमारे ही डिब्बे में 20-25 लोग मारे गए हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजने के आदेश दिए हैं जो वहां पहुंच चुकी है। इसके अलावा स्थिति पर नजर रखने के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस पटरी से उतरकर दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे में अब तक 100 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्यादा घायल हैं। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कानपुर से पोखरिया में रविवार सुबह 3.10 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यह हेल्पलाइन नंबर हैं।
इंदौर- 07411072
उज्जैन-07342560906
रतलाम- 074121072
औराई- 051621072
झांसी- 05101072
पुखराया- 05113270239
दुर्घटना के बाद केंद्र के अलावा यूपी, एमपी की सरकारों ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसके चलते हादसे में मरने वालों के परिजनों को कुल 12.5 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा वहीं गंभीर घायलों को दो लाख रुपए और आंशिक रूप से घयलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। दुर्घटना के बाद गृह मंत्रालय के अलावा रेल मंत्रालय और यूपी सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
Dakhal News
20 November 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|