
Dakhal News

जैसा लग रहा था, वैसा ही हुआ। शुक्रवार को रिलीज हुई 'फोर्स' की सीक्वल को औसत शुरूआत मिली है। 'फोर्स 2' की पहले दिन की कमाई 'फोर्स' लगभग 1 करोड़ रुपए ज्यादा रही।
'फोर्स 2' ने पहले दिन 6.05 करोड़ रुपए कमाए हैं जबकि 'फोर्स' को पहले शुक्रवार को पांच करोड़ की कमाई हुई थी। 'फोेर्स 2' पर खर्चा अधिक हुआ है इसलिए इसे पहले दिन इससे कहीं ज्यादा रकम हासिल होना चाहिए थी। जानकार उम्मीद कर रहे थे कि पहले दिन इसे 6.50 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा रकम हासिल होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यूं तो इसे पहले दिन आठ से दस करोड़ रुपए की कमाई करना थी, तो अच्छी शुरूआत मानी जाती।
फिल्म का प्रचार भी खूब हुआ था और प्रोमोज से साफ लग रहा था कि इसे बड़े परदे पर ही देखा जाना चाहिए। फिण भी लोग इसे देखने के लिए नहीं निकले। इसके बजाए शायद लोगों ने बैंकों की लाइन में खड़े रहना या फिर टेस्ट मैच देखना ठीक समझा।
वैसे फिल्म को रिव्यू भी ठीक नहीं मिले हैं। बता दें कि फिल्म की यह कमाई जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' से ज्यादा है। 'रॉकी हैंडसम' को पहले दिन 5.39 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। सोनाक्षी की पिछली फिल्म 'अकीरा' ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |