Dakhal News
21 January 2025देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद से शादी वाले घरों में नकदी की भारी किल्लत है। इसे देखते हुए सरकार ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए शादी के खर्चे के लिए एक बार में 2.5 लाख रुपये तक निकालने की छूट दे दी। सरकार के इस फैसले पर योगगुरु रामदेव ने गुरुवार को कुछ ऐसे तर्क दिए कि सभी की हंसी छूट गई।
रामदेव ने थोड़े मजाकिया लहजे में कहा, 'बीजेपी में काफी लोग कुंवारे हैं... इन लोगों ने जरा पता ही नहीं लगाया कि यह शादियों का मौसम है... तो यह गलती हो गई। '
सत्ताधारी बीजेपी के करीबी माने जाने वाले योगगुरु ने कहा, 'अगर उन्होंने (सरकार ने) 15 दिन बाद या महीने भर बाद यह फैसला लिया होता, तो शादियों में इतनी दिक्कत नहीं होती। ' 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर चुके रामदेव ने साथ ही कहा, 'खैर थोड़ी तकलीफ तो हुई, लेकिन इससे एक फायदा तो हुआ ही है, कि लोगों को अब दहेज देना नहीं पड़ रहा है, एक बहाना तो मिल गया है। '
Dakhal News
18 November 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|