काले धनवाले, ड्रग माफियाओं और पाकिस्तान में मचा हड़कंप
काले धनवाले, ड्रग माफियाओं और पाकिस्तान में मचा हड़कंप

नोटबंदी पर देश मोदी के साथ 

अमिताभ उपाध्याय 

केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल-स्वच्छता, भू-संसाधन एवं ग्रामीण विकास मंत्री और पंजाब विधान सभा चुनाव प्रभारी  नरेन्द सिंह तोमर ने जालंधर में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधान सभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की तथा तदुपरांत आगामी रविवार, 20 नवंबर को जालंधर में होने वाले  बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन  के स्थल "गुरु गोविंद सिंह एवेन्यु मैदान" का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। 

श्री तोमर ने पत्रकारों को बताया कि प्रस्तावित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 1 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे तथा मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह  इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

एक प्रश्न के उत्तर में श्री तोमर ने कहा कि 5 सौ, हजार नोटबंदी से काले धनवाले, जाली धनवाले, ड्रग माफियाओं और आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान में  हड़कंप  मच गया है। 

उन्होनें कहा कि मेरे गृह राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय लेखक  तारिक फतेह ने कहा है कि आतंकवाद के लिए पाकिस्तान की 2 प्रिंटिंग प्रेस जाली इंडियन करेंसी छापती हैं,इनमें से एक पेशावर तथा दूसरी कराची में हैं, बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत आतीं हैं तथा आतंकवाद को पोषित करने में इनका उपयोग होता है,नोटबंदी से आतंकवाद को बड़ा नुकसान हुआ है। 

श्री तोमर ने कहा कि श्री तारिक फतेह के खुलासे से सब कुछ स्पष्ट हो गया है।  तोमर ने कहा कि "किसी भी बुराई से लड़ने के लिए संघर्ष करने में तकलीफ होना स्वभाविक ही है,लेकिन मुझे खुशी है कि परिवर्तन के इस दौर में कठिनाई सहकर भी देश मोदी जी के साथ है 

श्री तोमर ने पेंशन भोगियों को Life Certificate अपनी बैंक में प्रस्तुत करने की समय सीमा नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री  अरुण जेटली का आभार व्यक्त किया है। 

Dakhal News 15 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.