मोदी बोले मुझे भ्रस्टाचार हटाने के लिए pm बनाया ,मैं वही कर रहा हूँ
modi gajipur

यूपी में चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री ने गाजीपुर में रैली को संबोधित किया। मोदी ने यहां नई रेल लाइन के अलावा ट्रेन की सौगात भी दी। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में बसपा प्रमुख पर तीखा हमला बोला। नोट बंदी पर मायावती के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि कुछ थे जो नोटों की माला पहनते थे। नोट की मालाएं इतनी बड़ी होती थीं कि उनका चेहरा तक नहीं नजर आता था।

इससे पहले पीएम ने कहा कि आपने मुझे भ्रष्‍टाचार मिटाने के लिए पीएम बनाया है मैं वही काम कर रहा हूं। जो इमानदार है वो चैन की नींद सो रहे हैं और कालेधन वाले नींद की गोलियां ढूंढ रहे हैं। कोई भी अच्‍छा काम करो तो तकलीफ तो होती है लेकिन इरादा नेक होना चाहिए। मेरा नोट बंद करने का फैसला कड़क चाय जैसा है, गरीबों को कड़क चाय भाती है अमीरों को नहीं। कड़क चाय से अमीरों का मुंह खराब होता है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने नोट बंद किए तो सवाल पूछ रहे हैं, जब कांग्रेस ने चवन्‍नी बंद की थी तो मैंने पूछा था क्‍या। जिसकी जैसा स्‍तर वैसा नोट बंद किया।

मोदी ने कहा कि जिन लोगों के पास कालाधन है उनका यह पैसा कागज हो जाएगा। वीर अब्दुल हमीद को प्रणाम करते हुये कहा कि मैं दूसरी बार गाजीपुर आया हूं। 2014 की 9 मई को मैं गाजीपुर आया था। अगर उतर प्रदेश 2014 में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद न करता तो, न भ्रष्टाचारियों को तकलीफ होती न कालेधन वालों को चिंता होती।

इसके पहले प्रधानमंत्री ने गाजीपुर पहुंचकर आयोजित समारोह में मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल और गाजीपुर सिटी-बलिया रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास के साथ गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट 'शब्द भेदी ' एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया ।

सभा को संबोधित करते हुये रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि काले धन के कारण आजादी के बाद भी पुराना भारत नये भारत में बदल रहा है। यूपी में जितना तीन साल में रेलवे में निवेश हुआ उतना तीस साल में भी नहीं हुआ था। देश के लिए पुल इसलिए बनाए जाते हैं ताकि यातायात में सहूलियत हो। लोगों को लोगों से जोडने के लिए पुल काफी जरूरी है। रेलवे ने बीते कई सालो में जितना यूपी में निवेश नहीं किया उतना यूपी में बीते तीन सालों में निवेश किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा यहां केवल गुण्डा गर्दी कर रही है। मायावती पर भी तंज कसा कहा पीएम के फैसले से मोटा हाथी भैंस से भी पतला हो गया। कहा आप सभी जानते हैं भ्रष्‍टाचार ने देश में विकास को रोक रखा था। हम सब उत्‍तर प्रदेश की जनता हैं, सपा और बसपा के गुंडों की वजह से हम बहुत कुछ झेल चुके हैं। बहन जी कहती हैं कि नोट को रोने से भूकंप है, यह भूकंप आया तो है मगर हाथी इसके बाद भैंस से भी छोटा हो गया है।

गाजीपुर पहुंचने के पहले बनारस के बाबतपुर हवाईअड्डे पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे के एप्रन पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि बनारस में लाइन लगकर नोट बदलने और जमा करने वालों को किसी प्रकार की समस्या न हो। यदि किसी को कोई समस्या होती है तो आप अपने स्तर से उसको तत्काल दूर करने का प्रयास करें। एप्रन पर पीएम से मुलाकात करने वालों में प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नागेंद्र रघुवंसी, जयनाथ मिश्रा, विद्याशंकर राय, धर्मेंद्र सिंह सहित बीजेपी के कुल नौ स्थानीय नेता शामिल रहे।

चार दिशाओं से निकली 17 हजार किलोमीटर लंबी भाजपा की परिवर्तन यात्र में यह उनका पहला पड़ाव है। कभी बाढ़, कभी सूखा और कभी अतिवृष्टि से दो चार होने वाले इस अंचल को मोदी से बहुत उम्मीदें हैं। इस पड़ाव में विकास से जुड़ी जिन योजनाओं की वह आधारशिला रखेंगे, वह पूर्वी उत्तर प्रदेश की हसरतों का मुकाम बनेंगी।

 

Dakhal News 14 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.