Dakhal News
21 January 2025रालेगण सिद्दी में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले अण्णा हजारे ने 500 रुपए और एक हजार रुपये के नोट को अमान्य किए जाने के निर्णय को ‘साहसिक और क्रांतिकारी‘ कदम बताते हुए केंद्र सरकार की प्रशंसा की और कहा कि इससे काले धन पर रोक लगेगी।
हजारे ने कहा कि क्रांतिकारी कदम से काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम कसेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने काला धन पर रोक लगाने की कभी भी इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। वर्तमान मोदी सरकार ने साहसिक कदम उठाया है और इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
राजनीतिक दलों की फडिंग में ‘भेदभाव’ की तरफ इशारा करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के लिए अगला कदम चुनावी प्रक्रिया को ‘साफ सुथरा’ करना होना चाहिए। कुछ राज्यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने कहा कि सरकार को अब चुनावी प्रक्रिया और राजनीति से काला धन खत्म करने की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही चुनाव सुधार भी लाना चाहिए।
हजारे ने आरोप लगाया कि लगभग सभी राजनीतिक दल चुनावों के लिए बड़ी मात्रा में नकद धन चंदे के रूप में प्राप्त करते हैं, लेकिन आयकर अधिकारियों और आरटीआई की नजर से बचने के लिए 20 हजार से कम रुपए का रसीद देते हैं।
उन्होंने कहा कि इसलिए समय आ गया है कि सरकार चुनावी प्रक्रिया में पारदॢशता सुनिश्चित करे ताकि इसे और विश्वसनीय बनाया जा सके। बहरहाल उन्होंने चेतावनी दी कि नए नोट शुरू करने से पहले पर्याप्त सुरक्षा अपनाए जाने की जरूरत है।
Dakhal News
12 November 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|