अर्जुन रामपाल मार्केटिंग में फेल
arjun rampal

बॉलीवुड की फिल्मों में करीब 15 सालों से काम कर रहे अर्जुन रामपाल खुद की मार्केटिंग करने में यकीन नहीं रखते हैं। अर्जुन ने कहा, ‘‘ मैं खुद की मार्केटिंग नहीं करता हूं. मेरे पास ‘पीआर’ (जन संपर्क) के लोग भी नहीं हैं। मेरे ख्याल से मौजूदा वक्त में मैं पहला व्यक्ति हूं जिसके पास पीआर का एक भी व्यक्ति नहीं है।

लेकिन बातचीत करने और चीजों को शेयर करने के लिए मैं ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हूं. मैं विचार लिख और जाहिर कर सकता हूं।’’ अभिनेता का मानना है कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए आज फिल्मों की मार्केटिंग करना जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कोई फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनती है, तो इसमें से 10 करोड़ रूपए फिल्म की मार्केटिंग के लिए जाते हैं. वह भी एक महीने के लिए। आज मार्केटिंग अहम हो गई है।’’ अर्जुन ने ‘डॉन’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘हाउसफुल’, ‘राजनीति‘ जैसी हिट फिल्में दीं हैं. वहीं ‘चक्रव्यूह’, ‘अजब गजब लव’, ‘इंकार’, ‘रॉय’ जैसी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। 

Dakhal News 7 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.