Patrakar Priyanshi Chaturvedi
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 'क्रिश 4' पर काम करना शुरू कर दिया है। रोशन का कहना है कि यह फिल्म एक्शन के मामले में दर्शकों के लिए बहुत बड़ा डोज बनकर सामने आएगी। इसमें वीएफएक्स का बेहतरीन काम देखने को मिलेगा।
फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। यह सुपरहीरो फिल्म 'क्रिश' का अगला सीक्वल होगा। यह सुपरहिट फिल्म सीरीज रही है।
रोशन ने कहा 'हम इस पर अगले साल अप्रैल-मई में काम करना शुरू करेंगे। हो सकता है कि साल 2018 भी हो जाए। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा। वीएफएक्स का भी काम होगा। बजट भी बहुत बड़ा होगा। हमारी कोशिश है कि यह दर्शकों को बहुत ज्यादा अपील करना चाहिए।'
रोशन ने बताया 'हमने फिल्म के लिए इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर को लिया है। ताकि एक्शन और वीएफएक्स का लेवल उस दर्जे का हो सके। कुछ ऐसा जो अब तक नहीं हुआ है।' रोशन ने बताया कि एक बार पत्नी ने भगवान गणेश की एक तस्वीर बताई। इसके बाद 'क्रिश 4' का ख्याल आया। मैं फिलहाल कहानी का प्लॉट लीक नहीं करना चाहता हूं।'
इससे पहले रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'कोई मिल गया', 'क्रिश' और 'क्रिश 3' सफल रही हैं। इससे पहले रितिक और संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' अगले साल जनवरी में रिलीज हो जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |