Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इस गाने का मजा लें,वीडियो देखें
'यश राज फिल्म्स' की अगले महीने रिलीज होनेे वाली फिल्म 'बेफिक्रे' का नया गाना मंगलवार को जारी किया गया। यह गाना भी पहले गाने की तरह जबरदस्त है और पहली बार सुनते ही यह जुबां पर चढ़ जाता है। गाने के बोल हैं 'उड़े दिल बेफिक्रे'।
इसे वाणी कपूर और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है। कमाल के डांस स्टेप्स हैं और म्यूजिक भी लाजवाव है। पिछले गाने की तरह इसमें भी आखिरी में एक किस है जिसके लिए यह फिल्म पहले ही चर्चा में है। वैसे इस गाने में वाणी और रणवीर 'आई डेयर यू' खेलते दिख रहे हैं। बात-बात पर वे कपड़े भी उतार रहे हैं। कभी लाइब्रेरी में तो कभी पार्टी में।
पिछले महीने इस फिल्म का ट्रेलर पेरिस के एफिल टॉवर पर लॉन्च हुआ था। रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा था 'जो प्यार करने की हिम्मत करते हैं उनके लिए है ये।'
आदित्य चोपड़ा इस फिल्म से सालों बाद निर्देशन में लौट रहे हैं। 'बेफिक्रे' पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। ट्रेलर में दिख रहा है कि फिल्म का अंदाज बोल्ड है। फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।फिल्म में वाणी और रणवीर के बीच करीब 24 किस और कई इंटिमेट सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है। ये पहला मौका है जब वाणी और रणवीर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखनें को मिलेगी वो भी इतने रोमांटिक अंदाज में।
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के बाद आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से निर्देशन में वापसी की हैं। यश राज बैनर तले बनी यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |